मोहम्मद हफीज ने रचा इतिहास, ICC टूर्नामेंट के फाइनल में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा
18 जून, लंदन (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। हफीज किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
हफीज ने भारत के खिलाफ 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जो आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में लगाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 वर्ल्ड कप के फाइनल लॉर्ड्स के मैदान पर 33 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
पाकिस्तान ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 337 रन बनाए।
पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 114 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा अजहर अली ने 59 रन बनाए। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
मोहम्मद हफीज 37 गेंदों में 57 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिया।