VIRAT की सेल्फिश सेंचुरी! मोहम्मद हफीज ने KING KOHLI पर फिर कसा तंज

Updated: Thu, Jun 20 2024 13:39 IST
Mohammad Hafeez and Virat Kohli

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने इंडियन टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) को एक सेल्फिश खिलाड़ी कहा है। दरअसल, मोहम्मद हफीज ने पिछले साल भारत में खेले गए ओडीआई वर्ल्ड कप को याद करके विराट को टारगेट किया है। हफीज का मानना है कि ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली की सेंचुरी एक सेल्फिश सेंचुरी थी।

दरअसल, मोहम्मद हफीज ने Club Prairie Fire के पॉडकास्ट में पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट के साथ बात करते हुए विराट कोहली की सेंचुरी पर अपना बयान दिया। वो बोले, 'मुझे लगता है ODI वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का शतक सेल्फिश था और मैं अभी भी इस बयान पर कायम हूं। उन्होंने अपनी सेंचुरी तक पहुंचने के लिए बहुत सारी बॉल खेली और वो व्यक्तिगत उपलब्धि की तलाश में बड़े शॉट नहीं खेल रहे थे।'

मोहम्मद हफीज ने खुद को सही साबित करने के लिए ये तर्क भी दिया कि जब एक खिलाड़ी अपनी सेंचुरी पूरी करने के बाद तेजी से रन बना सकता है तो वो जब 90 या 95 पर खेल रहा होता है तब ऐसा क्यों नहीं करता। आपको याद दिला दें कि इस मुकाबले में विराट कोहली ने 121 बॉल पर 101 रनों की पारी खेली थी और ये विराट के ओडीआई करियर का 49वां शतक था।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि जहां विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इडेन गार्डेंस में खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में 121 बॉल का सामना करके नाबाद 101 रन बनाए थे वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी टीम महज़ 27.1 ओवर में 83 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। ये मैच इंडिया ने 243 रनों के बड़े अंतर से जीता था और इंडियन टीम ने 50 ओवर में 326 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर टांगा था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें