'जैसे आप भारत की आलोचना ही नहीं कर सकते', मोहम्मद हफीज को चुभ रही है ये बात

Updated: Sun, Sep 18 2022 17:23 IST
Mohammad Hafeez

मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने क्रिकेट पाकिस्तान के एक वीडियो में टी 20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम के बारे में विस्तार से बातचीत की। इस चर्चा के दौरान, एंकर ने मोहम्मद हफीज को टीम इंडिया के बारे में उनकी 'लाडला' वाले कमेंट की याद दिलाई और हफीज से इस कमेंट पर स्पष्टिकरण देने का आग्रह किया। जिसके जवाब में हफीज अपने बयान पर कायम रहे और उन्होंने उसके पीछे का कारण भी बताया।

हफीज ने कहा, 'अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो क्रिकेट एक खूबसूरत खेल है और हर टीम इस खेल को खूबसूरती से खेलती है। हर टीम के खेलने की अपनी शैली है, लेकिन हम सभी जानते हैं कि जब भारत की बात आती है, तो लोग कई चीजों पर उनके बारे में चुप रहते हैं। यह लगभग ऐसा है जैसे आप भारत की आलोचना ही नहीं कर सकते।'

हफीज ने आगे कहा, 'आपको हमेशा रचनात्मक आलोचना का सामना करना चाहिए। मैं हमेशा पक्षपातपूर्ण राय के खिलाफ रहा हूं और किसी के खिलाफ पर्सनल नहीं गया। कई बार कुछ लोग सोचते हैं कि उन्हें किसी भी बात पर सलाह की जरूरत नहीं है। ऐसा नहीं होना चाहिए। आपको सलाह और मार्गदर्शन के लिए हमेशा खुला रहना चाहिए। मैं हमेशा अपने बयानों के प्रति ईमानदार रहा हूं और इस खेल से मैंने जो कुछ सीखा है उसके बारे में बात करता हूं।'

यह भी पढ़ें: उमेश यादव को साढ़े 3 साल बाद क्यों चुना? रोहित शर्मा ने दिया जवाब

हफीज ने कहा, 'यह मेरी निजी राय है और मैंने ऐसा कहा है। इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय खिलाड़ी बड़े प्रोडक्ट हैं। उनके नाम का बड़ा महत्व है। लेकिन, ऐसा नहीं है कि केवल वे ही अच्छा खेलते हैं। कई अन्य खिलाड़ी भी हैं जो लोगों को इन्सपायर करते हैं। इसलिए मैंने उस शब्द का इस्तेमाल किया, क्योंकि मुझे लगता है कि उनके साथ 'लाडला' जैसा व्यवहार किया जा रहा है। मैं अपने बयान पर कायम हूं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें