VIDEO : मोहम्मद हफीज़ को मिला 'आईफोन', तो फखर ज़मान ने चूम लिए हाथ

Updated: Mon, Feb 28 2022 13:24 IST
Cricket Image for VIDEO : मोहम्मद हफीज़ को मिला 'आईफोन', तो फखर ज़मान ने चूम लिए हाथ (Image Source: Google)

लाहौर कलंदर्स ( Lahore Qalandars) ने रविवार (27 फरवरी) को खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022 Champion) 2022 के फाइनल मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) को 42 रनों से हराकर पहली बार पीएसएल खिताब जीत लिया। लाहौर की जीत के सूत्रदार मोहम्मद हफीज़ रहे जिन्हें उनके ऑलराउंडर खेल के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

हफीज़ ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 46 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाए और जब गेंदबाज़ी की बारी आई तो उन्होंने दो बहुमूल्य विकेट भी चटकाए। चैंपियन बनने के बाद लाहौर की टीम ने इसका जश्न अपने ड्रेसिंग रूम में भी मनाया जहां खिलाड़ियों को ईनाम दिए गए।

इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज़ को आईफोन भी ईनाम में दिया गया। आईफोन का नाम सुनते ही हफीज़ खुशी से झूम उठे और कहने लगे आखिरकार मिल ही गया। हालांकि, हफीज़ की खुशी दोगुनी उस समय हो गई जब फखर ज़मान उनके पास आए और उनकी इस खुशी में शामिल होते हुए उनका हाथ चूमने लगे।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

लाहौर कलंदर्स के ड्रेसिंग रूम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस हफीज़ को बधाई भी दे रहे हैं। हालांकि, अब पीएसएल के खत्म होने के बाद पूरी दुनिया की निगाहें पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज पर हैं क्योंकि 24 साल के लंबे समय के बाद कंगारू टीम पाकिस्तानी दौरे पर आई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें