आईपीएल 2017 के लिए गुजरात लायंस की टीम ने इस महान भारतीय खिलाड़ी को बनाया टीम का कोच

Updated: Thu, Feb 16 2017 21:20 IST

16 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) आईपीएल सीजन 10 की शुरआत 5 अप्रैल से होगी ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी टीम 20 फरवरी को होने वाले नीलामी के लिए अपना पूरा ध्यान लगाए हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और पाकिस्तान की टीम होगी आमने- सामने

इसी बीच ये खबर आ रही है गुजरात लायंस की टीम ने भारत के पूर्व दिग्गज फील्डर और खिलाड़ी मोहम्मद कैफ को आईपीएल 10 के लिए सहायक कोच नियुक्त किया है।

इस बात का खुलासा गुजरात लांयस के ट्विटर पर मैसेज कर के दी गई है। आपको बता दें कि साल 2016 मे गुजरात लायंस की टीम ने सुरेश रैना की नेतृत्व में कमाल का खेल दिखाकर क्वालीफाई राउंड तक का सफल तय किया था।  आशिष नेहरा की टीम में हुई वापसी

 

 

कैफ को इस रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए छत्तीसगढ़ की रणजी टीम का कप्तान बनाया था। जहां उन्होंने टीम के कोच सुलक्षण कुलकर्णी के साथ मिलकर टीम मेंटर की भूमिका निभाई थी। कैफ आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चेलैंडर्स बेंगलौर के लिए खेल चुके हैं।

जहां उन्होंने 29 मैचों में 259 रन बनाए हैं।  खबरों के अनुसार मोहम्मद कैफ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने की रेस में शामिल थे लेकिन इस मामले में लालचंद राजपूत ने बाजी मार ली।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें