Mohammad Kaif ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी इंडियन टीम, युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को नहीं किया टीम में शामिल

Updated: Sat, Apr 27 2024 11:19 IST
Mohammad Kaif

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी पसंदीदा इंडियन टीम का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी मुख्य टीम में 3 स्पिनर चुने हैं, लेकिन उन्होंने युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में जगह नहीं दी है। इतना ही नहीं, मोहम्मद कैफ की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन भी जगह नहीं बना पाए हैं।

युजवेंद्र चहल को नहीं किया टीम में शामिल

मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनते हुए तीन स्पिनर रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का नाम लिया। उनका मानना है कि ये टीनों ही खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा होंगे। हालांकि यहां उनकी 15 सदस्य टीम में आईपीएल के नंबर-1 स्पिनर और गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल अपनी जगह नहीं बना पाए।

पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि चहल को बतौर बैकअप बॉलर टीम के साथ लेकर जाना चाहिए और अगर कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट के दौरान चोटिल होता है तब उन्हें टीम में जोड़ना चाहिए।

संजू सैमसन को भी नहीं दी टीम में जगह

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन भी मोहम्मद कैफ की पहली पसंद बिल्कुल भी नहीं हैं। कैफ का मानना है कि टीम में विकेटकीपर के तौर पर सबसे पहले ऋषभ पंत को चुना जाना चाहिए जो कि टीम की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल होंगे। वहीं दूसरे विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने केएल राहुल का नाम लिया।

चहल की ही तरह मोहम्मद कैफ ने संजू सैमसन को भी एक बैकअप ऑप्शन कहा। और उन्होंने आवेश खान को भी बैकअप ऑप्शन के तौर पर टीम में शामिल किया है।

सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ी को किया शामिल

ये भी जान लाजिए कि मोहम्मद कैफ ने सिर्फ 2 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज़ संदीप शर्मा को भी टीम में चुना है। संदीप ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के लिए पांच विकेट हॉल चटकाया था जिसके बाद से ही वो कैफ की पसंद बन चुके हैं।

ये है टी20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद कैफ की इंडियन टीम

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीप बुमराह, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, केएल राहुल।

Also Read: Live Score

बैक अप - युजवेंद्र चहल, आवेश खान, संजू सैमसन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें