मोहम्मद कैफ ने किया खुलासा, बताया दिनेश कार्तिक और मोर्गन की कप्तानी में कुलदीप के साथ हुआ ऐसा बर्ताव

Updated: Mon, Mar 28 2022 19:24 IST
Image Source: Google

आईपीएल 15 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराकर सीजन का शानदार आगाज किया है। MI के खिलाफ मिली जीत में DC के कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, जिनमें से एक हैं कुलदीप यादव। इस बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ ने मुंबई के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवरों में 18 रन खर्चेते हुए 3 विकेट हासिल किए। जिसके बाद अब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने कुलदीप यादव पर बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है। 

दरअसल, कुलदीप यादव पिछले साल तक केकेआर की टीम का हिस्सा था, जिसके दौरान वह ज्यादातर मौकों पर सिर्फ बेंच ही गर्म करते नज़र आए। केकेआर की टीम ने उन पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं जताया, जिस वज़ह से उन्हें ज्यादा चांस नहीं मिल सके। अब आईपीएल 2022 में कुलदीप यादव की शानदार शुरुआत के बाद पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने बड़ा खुलासा करते हुए केकेआर की पोल खोल दी है। 

मोहम्मद कैफ ने कहा कि “कुलदीप यादव के पास मैच जीतने का ट्रैक रिकॉर्ड है। हालांकि, वह ऐसा व्यक्ति है जिसे अच्छी तरह से मैनेज करना चाहिए। वह थोड़ा भावुक है, और अगर उसे गेंदबाजी नहीं मिलती या स्क्वाड से बाहर कर दिया जाता है, तो वह निराश होगा।” उन्होंने बात करते हुए आगे कहा, जब दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन केकेआर के कप्तान थे जब उन्हें टीम में भी नहीं बल्कि घर पर बैठने को कहा गया था। जब आप ऐसा व्यवहार करते हो तब कोई भी मैच विनर प्रेशर फील करता है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि मेगा ऑक्शन के बाद अब कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हो चुके है और उन्होंने पहले ही मैच में मुम्बई जैसी धाकड़ टीम के खिलाफ 3 विकेट चटकाकर अपनी काबिलियत का प्रदर्शन भी कर दिया है। ऐसे में अब इस साल कुलदीप के पास अपने आलोचकों के मुंह पर ताले लगाने का अच्छा मौका होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें