VIDEO: शुभमन गिल पर जमकर भड़के मोहम्मद कैफ, बोले- 'अब बहुत हो गया और किसी को दिया जाए मौका'

Updated: Sat, Dec 13 2025 18:59 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल 20-ओवर क्रिकेट में इस समय बुरे दौर से गुजर रहे हैं। एशिया कप से लेकर अब तक उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, जिससे कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भारतीय टीम से संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को ओपनर के तौर पर फिर से सोचने के लिए कहा है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी है।

हाल ही में एक बातचीत के दौरान, कैफ ने बताया कि गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज़ में किस तरह से आउट हो रहे हैं। इसके अलावा, उनका मानना ​​है कि कई बार फेल होने के बावजूद, मैनेजमेंट उप-कप्तान का साथ दे रहा है, लेकिन असल में, गिल की जगह सैमसन को टीम में वापस आना चाहिए, क्योंकि विकेटकीपर-बल्लेबाज को पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं।

कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा,“देखिए वो कैसे आउट हो रहा है, स्लिप में कैच आउट, आगे बढ़कर मिसटाइम करना, अभिषेक शर्मा की तरह आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश करना और कैच आउट हो जाना। उसने सब कुछ ट्राई कर लिया है। मुझे लगता है कि अब उसे ब्रेक देने और साबित हो चुके खिलाड़ियों को आज़माने का समय आ गया है। संजू सैमसन एक टॉप-क्वालिटी खिलाड़ी है; उसे पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए। पहले भी उप-कप्तानों को टीम से बाहर किया गया है। अगर गिल को आराम देना और किसी और को टीम में लाना टीम के हित में है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है।”

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि गिल को 2025 में टेस्ट और वनडे में भारतीय कप्तान और टी-20 में उप-कप्तान बनाया गया था। कैफ को आगे लगता है कि पंजाब के इस क्रिकेटर के कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ ज़्यादा होने की वजह से ही बल्ले से खराब प्रदर्शन हो रहा है। कैफ का मानना ​​है कि मैनेजमेंट को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए था और गिल को धीरे-धीरे लीडरशिप की जिम्मेदारियां देनी चाहिए थीं।

आगे बोलते हुए कैफ ने कहा, “मैंने ये पहले भी कहा है: शुभमन गिल को एक साथ बहुत ज़्यादा जिम्मेदारियां दे दी गई हैं। टेस्ट कप्तानी, वनडे कप्तानी, टी-20 की उप-कप्तानी, कोई भी खिलाड़ी एक साथ इतना बोझ नहीं उठा सकता। ये बिल्कुल भी संभव नहीं है। जिम्मेदारियां धीरे-धीरे दी जानी चाहिए।”

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि आने वाले तीसरे टी-20 में भी, मैनेजमेंट शायद गिल को अभिषेक शर्मा के साथ पसंदीदा ओपनर के तौर पर रखेगा लेकिन एक बार फिर से 26 साल का ये खिलाड़ी सबकी नज़रों में रहेगा, क्योंकि फैंस और एक्सपर्ट दोनों ही बेसब्री से उसके बल्ले से रन निकलने का इंतज़ार कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें