मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

12 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। नबी अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

नबी ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 28 गेंदों में 31 रन की पारी खेलकर ये कीर्तिमान बनाया। इसे मिलाकर नबी के 88 मैचों की 79 पारियों में 28.71 की औसत से 2003 रन हो गए हैं, जिसमें एक शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

अफ़ग़ानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहज़ाद हैं। शहज़ाद ने 60 मैचों की 60 परियों में 1952 रन बनाए हैं।

बता दें की दूसरे वनडे में ज़िम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 154 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 179 रनों पर ही ढेर ही गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें