VIDEO: वेल्लालागे के पिता की मौत के बारे में सुनकर उड़े मोहम्मद नबी के होश, रिपोर्टर की बात सुनकर नहीं हुआ यकीन
श्रीलंका के युवा स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे के लिए 18 सितंबर का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। मैच के दौरान ना सिर्फ उन्हें एक ओवर में पांच छक्के लगे बल्कि उनके लिए एक और बुरी खबर सामने आई। वेल्लालागे के पिता सुरंगा वेल्लालागे का गुरुवार 18 सितंबर को निधन हो गया। ये दुखद घटना उस समय हुई जब वेल्लालागे अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 का मुकाबला खेल रहे थे।
सुरंगा वेल्लालागे का गुरुवार, 18 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। कोच सनथ जयसूर्या और टीम मैनेजर ने वेल्लालागे को उनके पिता सुरंगा वेल्लालागे के निधन की सूचना दी थी। जब मैनेजर उन्हें मैदान से ले जा रहे थे, तब जयसूर्या 22 वर्षीय स्पिनर को सांत्वना देते भी देखे गए। अब, एक वीडियो सामने आया है जिसमें पत्रकारों ने ये खबर मोहम्मद नबी को दी और वो ये खबर सुनकर हैरान रह गए।
नबी ने श्रीलंका के इस स्पिनर को एक ओवर में पांच छक्के जड़े थे। जैसे ही रिपोर्टर ने नबी को ये खबर सुनई तो वो स्तब्ध रह गए और उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त की। वायरल वीडियो में रिपोर्टर नबी के पास जाकर कहता है, "दुनिथ वेल्लालागे के पिता का निधन हो गया है। इसके बाद मोहम्मद नबी कहते हैं, पिता? कैसे? फिर रिपोर्टर बताता है, मैच के ठीक बाद दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। मोहम्मद नबी हैरानी से पूछते हैं, सच में?"
Also Read: LIVE Cricket Score
इस दुखद घटना के बाद वेल्लालागे के अब एशिया कप 2025 के बाकी मुकाबलों में खेलने को लेकर संदेह है। बता दें कि श्रीलंका को अभी एशिया कप में कम से कम तीन मैच औऱ खेलने हैं। 20 सितम्बर को बांग्लादेश के खिलाफ, 23 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ और 26 सितम्बर को भारत के खिलाफ उनके ये अहम मैच होने वाले हैं और अगर वेल्लालागे ये मैच नहीं खेलते तो ये श्रीलंका के लिए एक बुरी खबर होगी।