अफगानिस्तान क्रिकेटर मोहम्मद नबी ने टेस्ट से किया संन्यास का ऐलान !

Updated: Fri, Sep 06 2019 11:03 IST
Twitter

6 सितंबर। अफगानिस्तान क्रिकेट के दिग्गज मोहम्मद नबी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट मैच है। 

मोहम्मद नबी ने अपने टेस्ट करियर में केवल 2 टेस्ट मैच खेले हैं। अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी खासकर छोटे  फॉर्मेंट में अपने परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीतने में सफल रहे हैं। मोबम्मद नबी ने भारत के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। 

मोहम्मद नबी ने टेस्ट क्रिकेट से खुद को अलग करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वो छोटे फॉर्मेंट पर अपना पूरा ध्यान लगाना चाह रहे हैं। 

गौरतलब है कि अफगानिस्तान की टीम अगले साल 2020 टी-20 वर्ल्ड कप में काफी अहम टीम होने वाली है। ऐसे में मोहम्मद नबी अपना पूरा ध्यान टी-20 वर्ल्ड कप में लगाने के बारे में सोच रहे हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें