WATCH: ‘मेरा उससे क्या लेना-देना है...’, मुस्ताफिजुर रहमान के सवाल पर रिपोर्टर पर भड़के मोहम्मद नबी

Updated: Mon, Jan 12 2026 21:36 IST
Image Source: X

बांग्लादेश–भारत विवाद और मुस्तफिजुर रहमान से जुड़े सवाल पर अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी अपना आपा खो बैठे। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया, तो नबी ने रिपोर्टर को कड़े शब्दों में जवाब देते हुए साफ कर दिया कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

आईपीएल 2026 से पहले मुस्ताफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश और भारत के बीच चल रहा विवाद लगातार सुर्खियों में है। अब यह मामला बांग्लादेश प्रीमियर लीग तक पहुंच गया, जहां अफगानिस्तान के अनुवभी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई बातचीत के दौरान नाराज़ नजर आए।

दरअसल, रविवार (11) जनवरी को नोआखाली एक्सप्रेस और ढाका कैपिटल्स के बीच खेले गए बीपीएल के 22वें मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक रिपोर्टर ने मोहम्मद नबी से मुस्ताफिजुर रहमान विवाद पर राय पूछी, तो नबी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले से उनका कोई संबंध नहीं है और ऐसे सवाल उनसे नहीं पूछे जाने चाहिए।

मोहम्मद नबी ने साफ शब्दों में कहा, “मेरा उससे क्या लेना-देना है? मुस्ताफिजुर से मेरा क्या काम है? राजनीति में मेरा क्या काम।” नबी ने आगे कहा कि वह मुस्ताफिजुर को एक अच्छा गेंदबाज़ मानते हैं, लेकिन जिस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं, उनका उनसे कोई लेना-देना नहीं है।

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

बांग्लादेश और भारत के बीच तनाव और गहराता जा रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत में खेलने को लेकर सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए आईसीसी से वेन्यू बदलने की मांग की है। फिलहाल आईसीसी की ओर से कोई आधिकारिक फैसला नहीं आया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें