रिजवान-बाबर की हुई बेज्जती, पोलार्ड और रसल को भी नहीं मिला The Hundred में कोई खरीदार
The Hundred: 23 मार्च को द हंड्रेड के ड्राफ्ट में कई बड़े नाम अनसोल्ड रहे और इन अनसोल्ड रहने वाले अंतरराष्ट्रीय सितारों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, आंद्रे रसेल, कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट जैसे अन्य खिलाड़ी भी शामिल थे। खासकर रिजवान और बाबर को नजरअंदाज किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इन दोनों खिलाड़ियों की काफी फजीहत हो रही है।
इस ड्राफ्ट के खत्म होते ही सभी आठ टीमों के 15 खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आ गई है। इस ड्राफ्ट में बेशक बाबर और रिजवान को कोई खरीदार नहीं मिला लेकिन उनके दो साथी खुशकिस्मत रहे और उन्हें खरीदार मिल गए। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और पीएसएल 2023 में लाहौर कलंदर्स को चैंपियन बनाने वाले शाहीन अफरीदी के अलावा तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को वेल्श फायर की टीम ने चुना।
बाबर को पाकिस्तान सुपर लीग (सीज़न 8) के हाल ही में समाप्त हुए सीज़न में पेशावर ज़ालमी का नेतृत्व करते देखा गया था। बाबर की कप्तानी में जाल्मी की टीम एलिमिनेटर 2 में पहुंचने में सफल रही लेकिन लाहौर कलंदर्स से वो एलिमिनेटर में हार गए। बाबर मुल्तान सुल्तांस के मोहम्मद रिजवान के बाद सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। बाबर ने सीजन आठ के दौरान खेले गए 11 मैचों में, 52.20 के औसत और 145.40 के स्ट्राइक रेट से 522 रन बनाए, जिसमें उनका पहला पीएसएल शतक भी शामिल था।
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
दूसरी ओर, सुल्तान्स के कप्तान रिजवान ने भी 12 मैचों में 55.00 के औसत और 142.86 के स्ट्राइक रेट के साथ 550 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। ऐसे में इन दोनों का अनसोल्ड रहना पाकिस्तानी फैंस की फजीहत का कारण बन रहा है। अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में आंद्रे रसल और कीरोन पोलार्ड का नाम देखकर भी फैंस काफी निराश हैं क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी दुनियाभर की लीग्स में खेलकर अपना नाम बना चुके हैं और गेंदबाज इनका नाम सुनते ही कांप जाते हैं ऐसे में इन दोनों का अनसोल्ड जाना सचमुच हैरान करने वाला था।