NZ vs PAK: मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, SENA में ऐसा कारनामा करने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बने
न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तान के कार्यवाहक कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)ने अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। रिजवान ने 71 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 61 रन की पारी खेली।
रिजवान का यह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड,न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में लगातार पांचवां अर्धशतक है। यह कारनामा करने वाले वह पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने महान बल्लेबाज जहीर अब्बास का रिकॉर्ड तोड़ा था। अब्बास ने अपने टेस्ट करियर के दौरान इन 4 देशों में लगातार 4 अर्धशतक जड़े थे। एशिया में यह रिकॉर्ड भारत के गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम है, जिन्होंने SENA में लगातार 7 अर्धशतक जड़े हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रिजवान ने पहली पारी में 71 औऱ दूसरी पारी में 60 रन बनाए थे। हालांकि अब तक की तीनों पारियों में वह शतक पूरा नहीं कर सके।
टीम के नियमित कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम चोट के कारण टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान रिजवान के हाथों में है।