VIDEO: मैं खुश नहीं हूं... हंसते चेहरे के पीछे दर्द छुपाए बैठे हैं रिज़वान; बाबर आजम हैं कारण

Updated: Tue, May 02 2023 15:19 IST
Mohammad Rizwan

पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान अपने बैंटिग ऑर्डर से नाखुश हैं। हमेशा मुस्कुराते रहने वाले रिज़वान ने दुनिया के सामने अपना दुख रखा है। दरअसल मीडिया के साथ बातचीत करते हुए मोहम्मद रिज़वान ने इस बात का खुलासा किया कि वह नंबर पांच पर बैटिंग करने से नाखुश हैं और वनडे फॉर्मेट में नंबर चार पर खेलना चाहते हैं, लेकिन कप्तान और कोच की सोच अलग होने के कारण उन्हें नंबर पांच पर बैटिंग करनी पड़ रही है।

रिज़वान ने कहा, 'मैं इमानदारी से कहूं तो मैं खुश नहीं हूं। मैं पांच नंबर से खुश नहीं हूं। मैं चाहता हूं कि मैं चार नंबर पर खेलूं, लेकिन यह जरूरी नहीं है कि मैं जो चाहता हूं वो मुझे मिले। कप्तान और कोच को जो पसंद आता है वो वही करेंगे। आज से पहले भी ऐसा ही काफी बार हुआ होगा। ये मेरी ख्वाहिश है कि मैं नंबर चार पर खेलना चाहता हूं, नंबर 5 पर खेलकर मैं खुश नहीं हूं।'

उन्होंने आगे कहा, 'आपके पास आंकडे़ं होंगे, लेकिन मैं इन चीजों को नहीं देखता। मेरी ख्वाहिश है कि मैं चार पर खेलूं, लेकिन जरूरी नहीं कि मुझे इसके बाद भी चार नंबर पर खेलने का मौका मिले। मैंने आज तक ना किसी से शिकवा और ना ही गिला की है। मैं ऐसा चाहता भी नहीं हूं। कप्तान और कोच को जो अच्छा लगता है वो वही कर रहे हैं। इसका यह भी मतलब नहीं कि... कई सारे उदाहरण होंगे जिसमें एक खिलाड़ी खेल रहा है, लेकिन उसके अनुसार चीजे नहीं हो रही होगी। क्योंकि कप्तान और कोच की सोच अलग होगी और वह उनके अनुसार चीजे कर रहा होगा, लेकिन ऐसा नहीं है कि जो प्लेयर चाहता है वो उसे मिले।'

Also Read: IPL T20 Points Table

रिज़वान ने अपनी बात खत्म करते हुए यह भी कहा कि वह पाकिस्तान के कप्तान और कोच के अनुसार चीजे करने के लिए तैयार हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने कहा 'हम हमेशा से कुर्बानी कर रहे हैं। 15-16 साल से चीजे जितनी भी आ रही है हम कर रहे हैं। कप्तान और कोच को जो चीज समझ आ रही है उसके लिए हम हाजिर हैं।' बता दें कि मोहम्मद रिज़वान पाकिस्तान टीम के एक अहम सदस्य हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने वनडे क्रिकेट में अब तक पाकिस्तान के लिए 49 पारियों में कुल 1343 रन ठोके हैं। इस दौरान उनकी औसत 35.34 और स्ट्राइक रेट 88.41 का रहा है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि दुनिया के सामने अपना दुख रखने के बाद भी रिज़वान को चार नंबर पर खेलना का मौका मिलता है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें