मोहम्मद रिजवान का बड़ा फैसला, पाकिस्तान Asia Cup टीम से बाहर किए जाने के बाद अब इस टीम के लिए खेलेंगे

Updated: Thu, Aug 21 2025 08:27 IST
Image Source: AFP

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के बाकी बचे मुकाबलों के लिए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) की टीम में शामिल हुए हैं। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार (21 अगस्त) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। 

पाकिस्तान टी-20 इंटरनेशनल टीम के पूर्व कप्तान रिजवान को फजलहक फारूकी की जगह टीम में शामिल किया गया है। फारूकी पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच यूएई में होने वाली ट्राई सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम के साथ जुड़ेंगे। 

बता दें कि रिजवान को ट्राई सीरीज और एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली है। जिससे रिज़वान के कहीं भी खेलने का रास्ता पूरी तरह साफ़ हो गया है। 

यह पहली बार है जब विकेटकीपर-बल्लेबाज सीपीएल में खेलेंगे और टूर्नामेंट में बढ़ते पाकिस्तानी खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए हैं। उनसे पहले पाक लेग स्पिनर उसामा मीर को एंटीगुआ और बारबूडा फालकॉन्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा था। टीम में पहले ही दो पाकिस्तानी खिलाड़ी नसीम शाह और अब्बास अफरीदी शामिल है। इसके अलावा इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर औऱ सलमान इरशाद भी इस साल टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। 

इस कॉन्ट्रैक्ट का मतलब यह भी है कि रिज़वान दो विदेशी टी20 लीगों का अपना कोटा पूरा कर लेंगे, जिसे पीसीबी ने जुलाई से शुरू होने वाले 12 महीनों की अवधि में सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या के रूप में निर्धारित किया है। इस साल की शुरुआत में बिग बैश लीग के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स रिजवान को अपने साथ जोड़ने की की पुष्टि की थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

पैट्रियट्स की शुरुआत खराब रही, पहले मैच में जीत के बाद उन्हें लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा और फिलहाल पॉइंट्स टूव में नीचे से दूसरे स्थान पर हैं। 2017 और 2021 में पैट्रियट्स सीपीएल खिताब जीत चुकी है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें