WATCH: नूर अहमद के जाल में फंसे रिजवान, ऐसे फेंका अपना विकेट
वर्ल्ड कप 2023 के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के ओपनर्स ने इस मैच में अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इस साझेदारी के टूटते ही पाकिस्तान ने 120 रनों तक पहुंचते-पहुंचते तीन विकेट गंवा दिए।
इन तीन विकेटों में पाकिस्तान के भरोसेमेंद बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का विकेट भी शामिल था जोकि लापरवाही भरा शॉट मारकर अपना विकेट फेंक गए। रिजवान को वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेल रहे नूर अहमद ने अपने जाल में फंसाया। अहमद पारी का 25वां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर रिजवान ने स्वीप शॉट लगाने की कोशिश की मगर गेंद उनके बल्ले पर लगने के बाद ऊपर ही रह गई और मुजीब ने आसान सा कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत कर दिया।
रिजवान ने आउट होने से पहले 10 गेंदों में 8 रन बनाए और जिस तरह से उन्होंने अपना विकेट फेंका उससे वो खुद तो नाराज थे ही लेकिन साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस भी उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। रिजवान के इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। इस मैच में नूर ने रिजवान के अलावा दो और विकेट लिए जिसमें बाबर आजम का बड़ा विकेट भी शामिल रहा।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ।
Also Read: Live Score
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (डब्ल्यू), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद।