शहजाद के गेंदबाजी ऐक्शन को आईसीसी की हरी झंडी

Updated: Tue, May 26 2015 09:17 IST

दुबई, 25 मई (आईएएनएस)| संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट टीम के मध्यम गति के गेंदबाज मोहम्मद शहजाद के गेंदबाजी ऐक्शन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को हरी झंडी दे दी। शहजाद अब फिर से अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत कर सकते हैं।

वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' के अनुसार, पिछले वर्ष नवंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच के दौरान 35 वर्षीय शहजाद के संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन की रिपोर्ट की गई थी।

गेंदबाजी के दौरान शहजाद पर अपनी कोहनी को निर्धारित 15 डिग्री से अधिक मोड़ने का संदेह जताया गया था, जिसके बाद उन्हें बायोमेट्रिक जांच करवाने के लिए कहा गया था। इसी महीने के शुरू में प्रिटोरिया विश्वविद्यालय में शहजाद के गेंदबाजी ऐक्शन की जांच की गई।

आईसीसी ने कहा है कि यदि शहजाद अपने सुधरे हुए गेंदबाजी ऐक्शन को जारी रखने में असफल रहते हैं तो उन्हें भविष्य में फिर से संदिग्ध गेंदबाजी ऐक्शन के लिए रिपोर्ट किया जा सकता है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें