10 जनवरी, मुंबई (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पिता जी को अचानक हार्ट अटैक आने से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां देखिए जब धोनी और युवराज मैच के बाद मिले गले तो पूरा स्टेडियम हो गया इमोशनल: VIDEO
मोहम्मद शमी को जब ये खबर मिली तो वो बेंगलुरु के नेशनल अकेडमी में मौजूद थे। ट्वीटर पर मोहम्मद शमी ने इस बात बताई। विराट कोहली अब एडिडास को इंड्रोस नहीं करेगें
इतना ही नहीं मोहम्मद शमी तुरंत बेंगलुरु से दिल्ली निकल गए और अपने पिता की पल पल की खबर अपने फैन्स को ट्वीटर के माध्यम से पहुंचाते रहे हैं। आगे देखें कप्तान के तौर पर आखिरी पारी में धोनी ने खेली धमाकेदार पारीVIDEO
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण शमी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-2 0 में शामिल नहीं हो पाएगें। VIDEO: कप्तान धोनी के इस चहेते खिलाड़ी ने लपका हैरान करने वाला कैच, मॉर्गन रह गए हैरान परेशान
शमी ने अपने फैन्स से अपने पिता के लिए विनती मांगने के लिए कहा और शमी ने आखिरी ट्वीट में अपने पिता के रिकवरी के बारे में बताया है। VIDEO: फैन्स ने किया धोनी के लिए लाइव मैच में ऐसी हरकत, आपका दिल रो देगा
Fly bangalore to Delhi because family problems.my father hospitalised today early morning because of