अफगानिस्तान से हार के बाद टूट गए थे बाबर आज़म, नहीं रोक सके थे आंसू

Updated: Wed, Oct 25 2023 11:19 IST
Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket Team) अब तक कुछ खास नहीं रहा है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान अपने शुरुआती पांच मुकाबलों में से 3 मैच गंवा चुकी है। आलम ये है कि भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर धूल चटाई है। अफगानिस्तान से मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) की खूब आलोचना हुई है और इसी बीच वह भी काफी दुखी दिखे हैं।

इतना ही नहीं, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ की माने तो बाबर आज़म अफगानिस्तान से मिली हार के बाद इतना टूट गए कि वह मैच के बाद खूब रोए भी। मोहम्मद यूसुफ ने एक पाकिस्तानी टीवी शो पर इसका खुलासा किया। उन्होंने कहा, 'मैंने सुना कि अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद बाबर आजम रोए थे। टीम की हार में सिर्फ बाबर की गलती नहीं है, इसमें पूरी टीम और मैनेजमेंट शामिल है। इस कठिन समय में हम बाबर आजम के साथ हैं और पूरा देश उनके साथ है।'

आपको बता दें कि अफगानिस्तान से पहले पाकिस्तान को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था। अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में सिर्फ श्रीलंका और नीदरलैंड्स के खिलाफ ही जीत हासिल की है। टूर्नामेंट में आगे उन्हें साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है। ऐसे में यहां से पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए काफी अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।

Also Read: Live Score

बात करें अगर विश्व कप 2023 के पॉइंट्स टेबल की। तो टूर्नामेंट के अब तक कुल 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसके बाद भारतीय टीम अपने शुरुआती पांच मुकाबले जीतकर टॉप पर विराजमान है। साउथ अफ्रीका दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे और ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे पायदान पर बनी हुई है। पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीम है। इंग्लैंड ने चार में से सिर्फ एक और बांग्लादेश ने पांच में से सिर्फ एक मैच जीता है।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें