अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय परफॉर्मेंस को देखकर गदगद हो गया है भारत का यह पूर्व कप्तान

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
अंडर 19 वर्ल्ड कप ()

कोलकाता, 30 जनवरी | भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मंगलवार को अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रनों से हराने वाली भारतीय टीम की सराहना की। अजहरुद्दीन ने दिल्ली पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर यहां संवाददाताओं से कहा, "उन्होंने पूरे देश को गौरवांवित किया हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

आज के मैच में विरोधी टीम को 69 के स्कोर पर समेट देना यह दर्शाता है कि इस टीम में कितनी प्रतिभा हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह विश्व कप लेकर वापस आएंगे। हमने कई बार अंडर-19 विश्व कप जीता है (तीन बार)। हम उम्मीद करते हैं कि हम चौथी बार भी जीतेंगे।"

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)की नीलामी के बाद युवा खिलाड़ियों को काफी रकम मिलने के बारे में पूछे जाने पर अजहर ने कहा कि करियर की शुरुआत में ही अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिलना इन खिलाड़ियों के लिए अच्छा हैं। उन्होंने कहा, "यदि उन्हें अपने करियर की शुरुआत में ही यह मौका मिल रहा है तो यह बहुत अच्छा है।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी पर अजहर ने कहा, "मैंने उन्हें सिर्फ एक या दो ओवर डालते देखा है। ऐसे लग रहा है कि वह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं। हम इन खिलाड़ियों से एक और भारतीय टीम बना सकते हैं। ये बल्लेबाज और गेंदबाज प्रतिभाशाली लग रहे हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें