मोहम्मद नबी 5000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बन,11 गेंदों में चौकों-छक्कों से ठोके 54 रन

Updated: Wed, Sep 06 2023 11:47 IST
Mohammed Nabi Becomes First Afghanistan Player To Score 5000 International Runs (Image Source: Google)

ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं, अफगानिस्तान के लिए यह कारनामा करने वाले वह पहले क्रिकेटर बन गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (5 सितंबर) को खेले गए एशिया कप 2023 के मुकाबले में नबी ने यह रिकॉर्ड बनाया। नबी ने 203.12 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 54 रन 11 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए। 

अपनी इस पारी के दौरान नबी ने 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। जो किसी अफगानिस्तानी खिलाड़ी द्वारा वनडे इतिहास में जड़ा गया सबसे तेज अर्धशतक है।  उन्होंने इस मामले में मुजीब उर रहमान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ 26 गेंदों में अर्धशतक जड़े था। 

एशिया कप (वनडे) के इतिहास में भी सबसे तेज अर्धशतक के मामले में नबी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग (26 गेंद) को पीछे छोड़ा। 

नबी के 259 इंटरनेशनल मैच में 24.56 की औसत और 99.22 की स्ट्राईक रेट से 5011 रन हो गए हैं। उन्होंने 238 पारियों में एक शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 116 रन रहा है। अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बाद मोहम्मद शहजाद (156 मैच में 4811 रन) औऱ असगर अफगान (195 मैच में 4246 रन) हैं।

नबी ने तीन टेस्ट में 5.50 की औसत से 33 रन, 147 वनडे की 131 पारियों में 3153 रन और  टी-20 इंटरनेशनल मे 109 मैच की 101 पारियों में 1825 रन बनाए हैं।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंका से मिली 2 रन के हार के साथ अफगानिस्तान एशिया कप से बाहर हो गई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 291 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान 37.4 ओवर में 289 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें