भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की धमाकेदार पारी, साउथ अफ्रीकी गेंदबाज पस्त
26 जनवरी, जोहानसबर्ग (CRICKETNMORE)> भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की धमाकेदार पारी कर भारत की पारी को संभाल लिया है। आपको बता दें कि मोहम्मद शमी 28 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर भुवी 33 रन बनाकर आउट हुए हैं। लाइव स्कोर
233 रन की बढ़त बना ली है भारतीय टीम ने। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
दूसरी पारी में 6 विकेट पर 199 रन बनाकर 192 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। रहाणे ने 57 गेंदों का सामना कर छह चौके लगाए हैं जबकि भुवनेश्वर ने कप्तान विराट कोहली (41) और हार्दिक पांड्या (4) का विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद संयम के साथ रहाणे का अच्छा साथ दिया। भुवनेश्वर ने 47 गेदों का सामना कर दो चौके लगाए हैं।
रहाणे और भुवनेश्वर ने 148 रनों के कुल योग पर पांड्या की विदाई के बाद से 11.5 ओवरों की बल्लेबाजी की है और 4.3 के औसत से रन जुटाए हैं। पांड्या और कोहली को भोजनकाल के बाद कगीसो रबाडा ने आउट किया। कोहली ने 79 गेदों का सामना कर छह चौके लगाए।
रबाडा अब तक तीन विकेट ले चुके हैं जबकि वेर्नोन फिलेंडर को दो सफलता मिली है।
भारत ने अपनी पहली पारी में 187 रन बनाए थे और फिर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 194 रनों पर समेट दी थी।