Mohammed Shami ने रच डाला इतिहास, सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने 

Updated: Tue, Jul 12 2022 20:01 IST
Image Source: Google

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मंगलवार (12 जुलाई) को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। शमी ने 7 ओवर में सिर्फ 31 देकर 3 विकेट हासिल किए और बेन स्टोक्स (0), जोस बटलर (30) और क्रेग ओवरटन (8) को अपना शिकार बनाया।

इसके साथ ही शमी ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। वह भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट लेने के मामले में पहले नंबर वहीं कुल मिलाकर संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। शमी ने 80 वनडे मैच में 150 विकेट लिए हैं। 

दुनियाभर में दो ही गेंदबाजों ने शमी से तेज यह मुकाम हासिल किया है। 77 मैच के साथ ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क पहले और पाकिस्तान के सकलेन मुश्ताक 78 मैच के साथ दूसरे नंबर पर है। शमी के अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान ने भी 80 मैच में 150 विकेट लिए थे।  

शमी से पहले भारत के लिए सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर के नाम था, जिन्होंने 97 मैचों में यह कारनामा किया था। 

शमी के अलावा इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और 7.2 ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। जिसके चलते इंग्लैंड की टीम 25.2 ओवरों में सिर्फ 110 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें