IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी और दीपक हुड्डा, इस खिलाड़ी को मिला मौका!
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की भारत की टी-20 इंटरनेशनल टीम में वापसी में और देरी होना लगभग तय है। शमी कोविड-19 के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हुई टी-20 सीरीज से बाहर हो गए थे। वह पूरी तरह ठीक नहीं हुई हैं, इसलिए उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुधवार (28 सितंबर) से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में भी खेलना मुश्किल लग रहा है।
इसके अलावा दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) भी पीठ में चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं। क्रिकबज की खबर के अनुसार शमी और हुड्डा भारतीय टीम के साथ तिरुवनंतपुरम नहीं पहुंचे हैं, जहां साउथ अप्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना है।
शमी की जगह टीम में शामिल किए गए उमेश यादव भारतीय टीम के साथ तिरुवनंतपुरम पहुंचे है। जिसका मतलब है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी टीम का हिस्सा रहेंगे। वहीं स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए श्रेयस अय्यर को हुड्डा की जगह मौका मिल सकता है।
बता दें कि रविवार (25 सितंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीसरे और निर्णायक टी-20 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हुड्डा के पीठ में चोट की जानकारी दी थी।
भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम 6 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
Also Read: Live Cricket Scorecard
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और श्रेयस अय्यर।