टीम इंडिया से बाहर चल रहे Mohammed Shami अब इस टूर्नामेंट में खेलेंगे, ईशान किशन और रियान पराग भी हैं टीम में

Updated: Sat, Aug 02 2025 11:26 IST
Image Source: AFP

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  को दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) 2025-26 के लिए ईस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है। मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर के लिए दो पारियों में दो अर्धशतक जड़ने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है।

तेज गेंदबाज आकाश दीप, मुकेश कुमार और रियान पराग टीम का हिस्सा हैं, वहीं इंग्लैंड दौरे पर भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा अभिमन्यु ईश्वरन को उप-कप्तान बनाया गया।

पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर भारतीय अंडर -19 टी मके लिए यूथ वनडे का सबसे तेज शतक जड़ने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को छह स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है। 

34 साल के शमी आईपीएल 2025 के बाद से क्रिकेट से दूर हैं, जहां उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नौ मैच में छह विकेट लिए थे। उन्होंने आखिरी फर्स्ट क्लास मैच नवंबर 2024 में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेला था। भारत के लिए अपने आखिरी टेस्ट मैच - जून 2023 में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल - के बाद से यह उनका एकमात्र रेड-बॉल मैच था।

ईस्ट जोन की टीम में पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में बंगाल के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुदीप चटर्जी को जगह नहीं मिली है, पहीं सुदीप कुमार घरामी को स्टैंडबाय में रखा गया है। 

पिछले रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दो टॉप खिलाड़ी विराट सिंह और शरणदीप सिंह टीम का हिस्सा हैं साथ ही बाएं हाथ के स्पिनर मनीषी भी टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने सात मैचों में 22 विकेट लिए थे।

छह टीमों वाली दलीप ट्रॉफी जोनल प्रारूप में लौट रही है, जिसमें जोन के सिलेक्टर्स द्वारा चुनी गई टीमें शामिल होंगी और यह टूर्नामेंट 2025-26 के घरेलू सत्र की शुरुआत करेगा।  पिछले सीज़न में, टूर्नामेंट में चार टीमें थीं - इंडिया ए, बी, सी और डी - जिन्हें नेशनल सिलेक्टर्स ने चुना था। ईस्ट जोन 28 अगस्त से बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नॉर्थ जोन के खिलाफ घरेलू सत्र का पहला मैच खेलेगा।

दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन की टीम

ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी

Also Read: LIVE Cricket Score

स्टैंडबाय: मुख्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें