क्या इंग्लैंड दौरे से होगी मोहम्मद शमी की छुट्टी? खराब फॉर्म बन सकती है बाहर होने की वजह
आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कभी भी हो सकता है। इस दौरे पर टीम को नया टेस्ट कप्तान भी मिलने वाला है क्योंकि रोहित शर्मा इस दौरे से पहले ही टेस्ट फॉर्मैट से संन्यास ले चुके हैं जबकि मोहम्मद शमी के चयन को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। मोहम्मद शमी का आईपीएल 2025 में फॉर्म काफी खराब रहा है जिसके चलते चयनकर्ता मोहम्मद शमी को इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम में शामिल करने के इच्छुक नहीं दिख रहे हैं।
पिछले तीन महीनों से ये तेज गेंदबाज काफी खराब फॉर्म से गुजर रहा है। शमी ने जब से चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की है वो फीके ही नजर आए हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 में उनके खराब प्रदर्शन और चोटिल होने की प्रवृत्ति के कारण चयनकर्ता उन्हें इंग्लैंड सीरीज के लिए ऑटोमैटिक चयन के रूप में नहीं मान रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने दावा किया कि शमी पांच मैचों की सीरीज के लिए ऑटोमैटिक चयन नहीं हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज ने आखिरी बार 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टेस्ट खेला था। सूत्र ने बताया कि शमी बिल्कुल भी लय में नहीं हैं और वो अपना रन-अप पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
इस सूत्र ने कहा, "फिलहाल शमी का चयन ऑटोमैटिक नहीं हो रहा है। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस आए कई महीने हो गए हैं, लेकिन वो मुश्किल से ही लय में आ पाए हैं। जबकि आमतौर पर भारतीय टीम का चयन करते समय आईपीएल के प्रदर्शन पर विचार नहीं किया जाता है, शमी अपना रन-अप पूरा करने में संघर्ष कर रहे हैं और गेंद कीपर के पास नहीं जा पा रही है, जैसा कि उनके अकिलीज़ टेंडन की चोट से पहले हुआ करती थी। वो हमेशा थोड़े समय के बाद ठीक होने के लिए ड्रेसिंग रूम में वापस चले जाते हैं।"
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके अलावा सूत्र ने आगे कहा कि शुरुआती योजना ये सुनिश्चित करने की थी कि टीम हर टेस्ट में बुमराह या शमी को खिला सके। हालांकि, बुमराह के केवल दो या तीन टेस्ट खेलने की संभावना है। चयनकर्ता कथित तौर पर ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि शमी किस समस्या का सामना कर रहे हैं। तेज गेंदबाज का खराब फॉर्म शमी ने आईपीएल 2025 में 180 गेंदों पर 337 रन दिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 11.23 है। तेज गेंदबाज लेंथ और गति के मामले में लगातार गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। इससे पहले मार्च में आई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि चयनकर्ता इंग्लैंड दौरे पर फैसला लेने से पहले शमी पर कड़ी नजर रखेंगे।