'एक छपरी जिसने झूठी इंजरी...', शमी ने लाइक कर दिया ऐसा पोस्ट जिससे मच गया बवाल

Updated: Thu, Mar 14 2024 11:08 IST
Image Source: Google

मोहम्मद शमी इस समय चोट के चलते मैदान से बाहर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को अपने बारे में अपडेट देते रहते हैं। शमी ने बुधवार को खुलासा किया कि वो अपनी चोट के ऑपरेशन के बाद ठीक हो रहे हैं, उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके टांके हटा दिए गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बात की पुष्टि भी कर दी कि शमी गुजरात टाइटन्स (जीटी) के लिए आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में नहीं खेलेंगे।

हालांकि, शमी की सर्जरी सफल हो गई है और इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। एक्स पर पोस्ट करते हुए शमी ने लिखा, "सभी को नमस्कार! मैं अपने ठीक होने की प्रगति के बारे में अपडेट देना चाहता था। मेरी सर्जरी को 15 दिन हो गए हैं और हाल ही में मेरे टांके हटा दिए गए हैं। मैंने जो प्रगति हासिल की है उसके लिए मैं आभारी हूं और अपने अगले चरण की प्रतीक्षा कर रहा हूं।"

हालांकि, शमी की इस पोस्ट के जवाब में, एक यूजर ने हार्दिक पांड्या का नाम लिए बिना उन पर झूठी चोट का बहाना करने का आरोप लगा दिया और बवाल तब मच गया जब शमी ने इस यूजर के इस पोस्ट को लाइक भी कर दिया। तभी से फैंस ये सोचने को मज़बूर हो गए हैं कि क्या हार्दिक और शमी के बीच सबकुछ ठीक है या नहीं। इस यूजर ने लिखा, 'जब शमी वर्ल्ड कप में दर्द से गुजर रहे थे, तब एक विशेष खिलाड़ी ने आईपीएल में खेलने के लिए वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगने का नाटक किया।'

पोस्ट में लिखा है, "शमी भाई ने तब भी अपना 100 प्रतिशत दिया जब वो वर्ल्ड कप के दौरान दर्द में थे, फिर एक गधा कालू है जिसने खुद को आईपीएल के लिए उपलब्ध रखने के लिए नकली चोट का नाटक किया।" इस यूजर के इस पोस्ट को शमी ने भी लाइक कर दिया जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।

Also Read: Live Score

शमी पिछले साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे और उन्हें पूरे दक्षिण अफ्रीका दौरे से भी बाहर कर दिया गया था। वो अफगानिस्तान सीरीज से भी चूक गए। इसके बाद, वो इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से भी चूक गए। अब फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि किसी तरह शमी टी-20 वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें