इस भारतीय तेज गेंदबाज की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में होगी वापसी, ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी!

Updated: Sun, Mar 05 2023 14:03 IST
Image Source: Google

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा और आखिरी मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। 9 मार्च से शुरू होने वाले इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी की वापसी होनी तय मानी जा रही है। । बता दें कि शमी को इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया था। तीसरे टेस्ट में उनकी जगह उमेश यादव खेलते हुए नजर आये थे जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। 

शमी, जो दोनों टीमों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने इस सीरीज में 30 से अधिक ओवरों में सात विकेट लिए हैं। मोटेरा की सूखी सतह पर उनकी जरूरत होगी, जो रिवर्स स्विंग के लिए अनुकूल हो सकती हैं। खराब ट्रैक तैयार करने के लिए इंदौर के होल्कर स्टेडियम की आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने पहले ही आलोचना की थी और अभी गुजरात क्रिकेट संघ (GCA) की जिम्मेदारी है कि वो अच्छी पिच तैयार करें। 

गुजरात एसोसिएशन के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ''हमें भारतीय टीम मैनेजमेंट से कोई निर्देश नहीं मिला है और हमारे लोकल क्यूरेटर सामान्य ट्रैक तैयार कर रहे हैं जैसा कि हमने पूरे सीजन में किया है। दरअसल, यहां जनवरी में आखिरी रणजी मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 प्लस (508) का स्कोर बनाया था और गुजरात ने पारी की हार के बावजूद दोनों पारियों में 200 प्लस का स्कोर बनाया था। इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा।"

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि पिछली बार दो टेस्ट मैच अहमदाबाद में COVID-19 महामारी के दौरान हुए थे। इनमें से डे/नाईट मैच दो दिन के अंदर समाप्त हो गया था। भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीता था। शमी के टीम में आने से मजबूती मिलेगी। वो टीम में आएंगे तो देखना दिलचस्प रहेगा कि मोहम्मद सिराज जोकि वनडे सीरीज का भी हिस्सा है उन्हें आराम दिया जाएगा या उमेश को बाहर रास्ता दिखा जाएगा। भारत इस समय 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से सीरीज में आगे चल रहा है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें