IND vs ENG: Mohammed Shami इतिहास रचने से 2 विकेट दूर, जहीर खान- कपिल देव की रिकॉर्ड लिस्ट में हो जाएंगे शामिल

Updated: Fri, Jan 17 2025 14:17 IST
Image Source: AFP

Mohammed Shami T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 7 बजे से शुरू होगा। भारतीय तेज गेंदबाज इस सीरीज से भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं, उनके पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

शमी अगर इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में चुने जाते हैं और 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 450 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे। शमी ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 188 मैच की 245 पारियों में 448 विकेट हासिल किए हैं। भारत के लिए अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, कपिल देव, रविंद्र जडेजा, जहीर खान और जवागल श्रीनाथ ही अभी तक भारत के लिए इस आंकड़े तक पहुंचे हैं। 

बता दें कि शमी ने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2022 में खेला था और इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। शमी ने 11 साल में 23 टी-20 इंटरनेशनल में 24 विकेट अपने खाते में डाले हैं। 

शमी ने भारत के लिए आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे, इसके बाद टखने की चोट और फिर सर्जरी के कारण टीम से बाहर रहे। उन्होंने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबले से मैदान पर वापसी की, फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया। 

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें