मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों से बाहर, क्या खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज?

Updated: Wed, Oct 09 2024 12:14 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का इंतज़ार थोड़ा और लंबा हो गया है। जी हां, शमी की टखने की चोट अभी तक ठीक नहीं हो पाई है जिसके चलते उन्हें बंगाल के शुरुआती रणजी ट्रॉफी मुकाबलों के लिए नहीं चुना गया है। इस साल की शुरुआत में उनकी सर्जरी हुई थी, इसलिए 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के बाद से वो क्रिकेट एक्शन से दूर हैं।

शमी ने पूरी तरह से ठीक होने और फिर मैदान पर लौटने का फैसला किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि वो घरेलू क्रिकेट खेलना चाहते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी के लिए अपनी फिटनेस का स्तर मापने के लिए उन्हें खेल के समय की जरूरत है। शमी ने कहा, "अगर मुझे अपनी फिटनेस परखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत पड़ी, तो मैं खेलूंगा। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आगे जो भी हो, उसके लिए पूरी तरह से तैयार रहना, चाहे विरोधी टीम हो या फॉर्मेट।"

शमी के पहले दो रणजी मैचों से बाहर होने के बाद फैंस को ये डर भी सता रहा है कि कहीं शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से भी बाहर ना हो जाएं। वहीं, शमी की अनुपलब्धता बंगाल के लिए बड़ा झटका है, लेकिन रिद्धिमान साहा और सुदीप चटर्जी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी से टीम को मज़बूती मिली है। विकेटकीपर बल्लेबाज। साहा ने 2007 से ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला है। 2022 में CAB द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के बाद वो बंगाल की टीम में वापस लौटे हैं। सुदीप चटर्जी की भी टीम में वापसी हुई है।

अनूस्टुप मजूमदार 11 अक्टूबर को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपने पहले मैच में 19 सदस्यीय बंगाल टीम की अगुआई करेंगे, जिसके बाद उन्हें घरेलू मैदान पर बिहार का सामना करना होगा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम: अनुस्तुप मजूमदार (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, सुदीप घरामी, सुदीप चटर्जी, रिद्धिमान साहा, शाहबाज अहमद, अभिषेक पोरेल, रितिक चटर्जी, अविलिन घोष, शुवम डे, आकाश दीप, मुकेश कुमार, सूरज जयसवाल, मोहम्मद कैफ, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी, युधाजीत गुहा, रोहित कुमार और ऋषव विवेक।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें