हमारे रिजर्व गेंदबाज भी काफी तेज, आप इस तरह का अटैक नहीं देखते हैं : शमी

Updated: Sun, Nov 22 2020 13:07 IST
Mohammed Shami says our reserves are quick you dont get to see that kind of an attack in hindi (Mohammed Shami)

India vs Australia: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि टीम का गेंदबाजी आक्रमण विश्व में इस समय इसलिए सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि तेज गेंदबाजी में गहराई है और खिलाड़ियों के बीच आपस में अच्छा तालमेल है। शमी और जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी हैं और बीते कुछ वर्षों में टीम की सफलता का अहम कारण रहे हैं।

शमी ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर जारी एक इंटरव्यू में कहा, "हमारा तेज गेंदबाजी आक्रमण 140 प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करता है और आपको इस तरह की तेजी की जरूरत आस्ट्रेलिया में होती है। हमारे रिजर्व गेंदबाज भी काफी तेज फेंकते हैं, आप इस तरह का अटैक नहीं देखते हैं। हम चुनौतियों के लिए तैयार रहते हैं। हमारे पास अनुभव भी है। हमारे स्पिन विभाग में भी विविधता है।'

शमी ने आगे कहा, 'हम तेज फेंक सकते हैं लेकिन हम सभी अलग है, हमारी योग्यताएं अलग हैं। आप विश्व स्तर के बल्लेबाज हो सकते हैं, लेकिन एक अच्छी गेंद आपको आउट कर सकती है। भारत इस समय आस्ट्रेलिया दौरे पर है और यहां वह काफी हद तक अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण पर निर्भर रहेगी। शमी आस्ट्रेलिया दौरे पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छा करते हुए आ रहे हैं।'

शमी ने कहा, 'आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मेरे प्रदर्शन ने मुझे काफी आत्मविश्वास दिया है और मुझे एक सही लय में रखा है। सबसे बड़ी बात यह है कि मैं आने वाली सीरीज में अपने आप को बिना किसी दबाव के तैयार कर सकता हूं। मेरे ऊपर किसी तरह का भार नहीं हैं। मैं इस समय काफी आराम में हूं। लॉकडाउन में मैंने अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर काम किया है। मैं जानता था कि आईपीएल होगा ही और मैं इसके लिए तैयारी कर रहा था।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें