5 चौके 1 छक्का! Champion Trophy से पहले चमके Mohammed Shami, बॉल से ही नहीं अब बैट से भी मचाई तबाही

Updated: Mon, Jan 06 2025 11:01 IST
Mohammed Shami

Mohammed Shami Video: भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है जहां बीते रविवार, 5 जनवरी को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने तबाही मचा दी। हालांकि इस बार उन्होंने ये कारनामा अपनी बॉलिंग से नहीं, बल्कि बैटिंग से करके दिखाया।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी का 45वां मुकाबला बंगाल और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया था जिसमें मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए मुश्किल समय में आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए महज़ 34 बॉल पर 123.53 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 42 रनों की शानदार पारी खेली।

गौरतलब है कि इस दौरान शमी ने 5 चौके और एक गज़ब का छक्का भी जड़ा। यानी उन्होंने महज़ 6 गेंदों पर चौके-छक्के की मदद से 26 रन जोड़े। इतना ही नहीं, इसके बाद जब मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी करने मैदान पर आए तब भी वो छा गए और उन्होंने पहली ही बॉल पर मध्य प्रदेश के ओपनर हर्ष गवली को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। इस मैच में उन्होंने 8 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट झटका।

आपको बता दें कि मौजूदा समय में मोहम्मद शमी की फॉर्म और फिटनेस टीम के लिए किसी शुभ संकेत से कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि आगामी फरवरी के महीने में टीम इंडिया को आईसीसी के बड़े इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस टूर्नामेंट में हर एक मुकाबला एक नॉकआउट मैच से कम नहीं होगा, ऐसे में भारतीय टीम को मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी की खूब जरूरत होगी। अगर शमी अपनी ऐसी ही धमाकेदार फॉर्म और फिटनेस को बरकरार रखते हैं तो इसमें कोई शक नहीं कि वो टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में एक बड़े मैच विनर हो सकते हैं। साल 2023 के ODI वर्ल्ड कप में भी मोहम्मद शमी ने एक मैच विनर की भूमिका निभाई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें