VIDEO: गंभीर Era में मोहम्मद शमी ने भी पकड़ा बल्ला, नेट्स में जमकर लगाए चौके-छक्के

Updated: Fri, Aug 09 2024 11:39 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी चोट से उबरने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने वाले हैं। अपनी वापसी से पहले शमी नेट्स पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले शमी को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था लेकिन अब शमी ने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वो बल्लेबाजी कर रहे हैं।

शमी 2023 वर्ल्ड कप में शमी ने शानदार गेंदबाजी की थी जिसके चलते उन्हें प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार भी दिया गया। पिछले सात महीनों से बाहर चल रहे शमी अपनी वापसी को लेकर काफी मेहनत कर रहे हैं। शमी ने अपनी बैटिंग का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है जिसमें वो नेट पर कड़ी मेहनत करते हुए दिख रहे हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शमी स्पिन गेंदों पर जमकर चौके-छक्के लगा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शमी ने कैप्शन में लिखा, 'जब गेंदबाज बल्ला उठाता है, तो अप्रत्याशित की उम्मीद करें।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@mdshami.11)

शमी को बल्लेबाजी करता देख सोशल मीडिया पर फैंस काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि गंभीर के कोचिंग में आते ही शमी ने भी बल्लेबाजी शुरू कर दी है। जबकि कुछ फैंस ने कहा कि गंभीर ने शमी से बल्लेबाजी पर मेहनत करने के लिए कहा है इसीलिए वो बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

अगर भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुआई में भारत को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।बुधवार को 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह से बिखर गई और पूरी टीम मात्र 138 रनों पर ऑलआउट हो गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें