'इसे कर्म कहते हैं शोएब अख्तर', मोहम्मद शमी ने छिड़का जख्मों पर नमक

Updated: Sun, Nov 13 2022 17:59 IST
Mohammed Shami takes a dig at shoaib akhtar

PAK vs ENG Final: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इंग्लिश टीम को मिली इस जीत के बाद पूरे पाकिस्तान में मातम पसरा हुआ है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने पाक को मिली इस हार के बाद बिना कुछ लिखे टूटे हुए दिल की इमोजी पोस्ट की।

शोएब अख्तर इस हार से दुखी थे और उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर दिया भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने। शमी ने शोएब अख्तर के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'सॉरी भाई। इसे कर्म कहते हैं।'

दरअसल टीम इंडिया जब वर्ल्ड कप से बाहर हुई थी तब शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के गेंदबाजों खासकर मोहम्मद शमी पर हमला बोला था। शोएब अख्तर ने कहा था कि मोहम्मद शमी टीम इंडिया की टी-20 टीम में खेलने के लिए डिजर्व ही नहीं करते थे।

यह भी पढ़ें: बेन स्टोक्स: सबसे बड़े कमबैक हीरो की कहानी, कड़वाहट से भरा रहा बचपन

वहीं अगर फाइनल मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया था। दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। सैम कुर्रन ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट झटके वहीं आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के नाबाद 52 रनों की बदौलत 19 ओवर में ही रनचेज कर लिया। सैम कुर्रन मैन ऑफ त मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें