चौथे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में वापस आ सकते हैं उमेश यादव और मोहम्मद शमी

Updated: Tue, Sep 26 2017 15:22 IST
चौथे वनडे के लिए भारत की टीम में हुए 2 बड़े बदलाव, दो बड़े दिग्गज की हुई छुट्टी BREAKING Images ()

25 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। पूरे 3 वनडे में बेंच को गर्म करने वाले रवींद्र जडेजा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है तो वहीं चोटिल अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। 

 दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

आपको बता दें कि अक्षर पटेल वैसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 3 वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन ऐन मौके पर चोटिल हो जाने के कारण नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा फैन्स की उम्मीद को झटका उस समय लगा जब एक बार फिर से सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे दिग्गज की वापसी टीम में नहीं हो पाई।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे मैच 28 सितंबर को बेंगलोर में खेला जाएगा। ऐसे में जानते हैं शानदार परफॉर्मेंस दे रही भारतीय टीम में किन चार खिलाड़ियों को जरूर से जरूर प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगी।

 

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने कमाल की परफॉर्मेंस दी है। इंदौर वनडे में भी हार्दिक पांड्या ने धमाल मचाया और भारत को अजेय बढ़त दिलाने में सफल रहे। हार्दिक पांड्या ने केवल 72 गेंद पर 78 रन की शानदार पारी खेलकर कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और भारत को 5 विकेट से जीत दिलाने में खास भूमिका निभाई। सबसे हैरानी की बात ये है कि हार्दिक पांड्या इस सीरीज में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

 दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

हार्दिक पांड्या ने 3 वनडे मैच में 60.33 की औसत के साथ 181 रन बनाए हैं। हार्दिक पांड्या का स्ट्राइक रेट 110.37 का रहा है। हार्दिक पांड्या ने अबतक 2 अर्धशतक जमा दिए हैं। ऐसे में पांड्या चौथा ही नहीं बल्कि आखिरी वनडे मैच भी खेलेगें।

 

कुलदीप यादव
चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अब तक कंगारू बल्लेबाजों की नाक में दम कर रखा है। अब तक कुलदीप यादव ने हैट्रिक सहित 7 विकेट निकाल लिए हैं। इस सीरीज में अबतक कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नाथन कोल्टर-नील के साथ खड़े हैं।

 दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

कुलदीप यादव की गेंदबाजी को कंगारू बल्लेबाज अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अभी तक कुलदीप की गेंद समझ में आने में काफी दिक्कत हो रही है। उम्मीद है कि बाकी  बचे दो वनडे में कुलदीप इसी तरह का कहर बरपाएगें।

 

युजवेंद्र चहल
भारत के स्पिनरों ने अबतक पूरे सीरीज में धमाल मचा रहा है। युजवेंद्र ने अबतक 6 विकेट 3 वनडे मैच में चटका लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खासकर मैक्सवेल को अपनी जाल में लगातार फंसा पाने में चहल कामयाब हो रहे हैं।

 दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

इस समय इन दोनों स्पिन गेंदबाजों को रेस्ट भी देना मुश्किल है। दोनों गेंदबाज बड़ी टीमों के खिलाफ खेलकर अनुभव हासिल कर रहे हैं जो आने वाले बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत के लिए अच्छा होगा। ऐसे में वापस टीम में लिए गए अक्षर पटेल को शायद ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे 2 वनडे मैच में मौका मिलेगा।

 

रहाणे
केएल राहुल के होते हुए भी अबतक रहाणे ही भारतीय टीम के लिए ओपनर कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि चौथे और पांचवें वनडे में भी रहाणे ही भारतीय टीम के ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करेंगे।  दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

आपको बता दें कि रहाणे ने अबतक 130 रन बनाए हैं जो इस टूर्नामेंट में अबतक सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाजों की सूची में हैं। रहाणे ने फॉर्म में आकर साबित कर दिया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैच में भी खेलने वाले हैं। यानि इसका सीधा सा मतलब ये हुआ कि केएल राहुल को चौथे वनडे में भी जगह नहीं मिलेगी।

 

उमेश यादव और मोहम्मद शमी की होगी वापसी

तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो हो सकता है कि जसप्रीत बुमराह और भुवी को चौथे वनडे में आराम दिया जाए और मोहम्मद समी को टीम में शामिल किया जाए। आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 जुलाई 2017 को खेला था। ऐसे में उम्मीद है कि चौथे और पांचवे वनडे में मोहम्मद शमी को शामिल किया जाए।   दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

इसके अलावा उमेश यादव को भी अबतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका नहीं मिला है। ऐसे में उम्मीद है कि चौथे वनडे में उमेश को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। उमेश यादव ने अपना आखिरी वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला था। ऐसे में उमेश को प्लेइंग इलेवन में वापसी करने का मौका मिल सकता है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें