मोहम्मद शमी का सरनेम हटाने के बाद अब पत्नी हसीन जहां ने मुंडवाया बेटी का सिर

Updated: Thu, Apr 22 2021 10:15 IST
Image Source: Google

बीते दिनों टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे। मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद जगजाहिर है और वह किसी से छिपा नहीं है। इस बीच हसीन जहां ने कुछ ऐसा किया है जिसने सभी कौ हैरानी में डाल दिया है।

हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी आयरा की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में गौर करने वाली बात यह है कि हसीन जहां ने बेटी का सिर मुंडवा दिया है। हसीन जहां द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उनकी मां और उनकी बेटी नजर आ रही हैं लेकिन उनकी बेटी के सिर पर बाल नहीं है।

मालूम हो कि बीते दिनों हसीन जहां ने आयरा के सरनेम से मोहम्मद शमी का नाम हटा दिया था। हसीन जहां ने शमी के सरनेम की जगह अपनी बेटी के नाम के साथ अपना सरनेम लिखते हुए एक तस्वीर शेयर की थी। फोटो के कैप्शन में हसीन ने आयरा शमी की जगह आयरा जहां लिखा था।

बता दें कि हसीन जहां केकेआर की चीयरलीडर रह चुकी हैं। उस वक्त शमी केकेआर टीम का हिस्सा थे। 2014 में शमी ने हसीन जहां से शादी कर ली थी। दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक अच्छा नहीं चला और बाद में दोनों के रिश्तों के बीच खटास आ गई हालांकि, अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें