'मोहम्मद शमी अच्छाई का मुखौटा पहने कैरेक्टरलेस इंसान और प्लेबॉय है', हसीन जहां ने फिर उगली आग

Updated: Tue, Sep 27 2022 13:33 IST
Cricket Image for Mohammed Shami Wife Hasin Jahan Slams Indian Cricketer Once Again
Mohammed Shami wife Hasin Jahan

Mohammed Shami wife: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ वक्त पहले काफी सुर्खियों में थे। मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर कई गंभीर आरोप लगाए जिसके बाद काफी बवाल मचा था। इस बीच हसीन जहां ने एक न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान मोहम्मद शमी पर हमला बोला है। हसीन जहां ने ये भी कहा है कि शमी आज जो टीम इंडिया में खेल रहे हैं वो उनकी ही वजह से है।

हसीन जहां ने कहा, 'आज जो शमी टीम इंडिया में है वो मेरी वजह से ही है। अगर मैं चाहती वो टीम में ना रहे तो मेरे पास बहुत से विकल्प थे। मैं बहुत कुछ कर सकती थी लेकिन, मैंने नहीं किया। मैंने बस ये दिखाने की कोशिश की कि जो शमी शांत स्वभाव के बहुत अच्छा दिखने वाले और अच्छाई का मुखौटा पहनकर सामने आता है वो कितना बड़ा कैरेक्टरलेस है।'

हसीन जहां ने आगे कहा, 'वो इतना बड़ा प्लेबॉय है इतनी सारी लड़कियों के साथ गंदगी करता है बेशर्मी करता है। बस ये चीज मैंने दुनिया को दिखाने की कोशिश की है। मुझे एक बात समझ नहीं आती कि मैं जब सबके सामने सबूत के साथ उन लड़कियों के साथ बातचीत के स्क्रीनशॉट, रिकॉर्डिंग लड़कियों के फोटोग्राफ सबकुछ सोशल मीडिया में दिया फिर भी पब्लिक को यकीन नहीं हो रहा है।'

हसीन जहां ने कहा, 'मैं एक आम लड़की हूं और शमी एक सेलिब्रिटी है। आज अगर जैसा उसने कहा लाखों की ज्वैलरी होती मेरे पास, करोड़ों की शॉपिंग की होती मैंने और मेरे हसबैंड से सबकुछ मुझे मिला होता तो मैं उसके खिलाफ केस क्यों लड़ रही होती। इतना धक्का क्यों खा रही होती।'

यह भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक के करीब आना चाहती थी लड़की, DK के मना करने के बावजूद कर दी टच

बता दें कि हसीन जहां और मोहम्मद शमी का अबतक तलाक नहीं हुआ है। मोहम्मद शमी से शादी करने के पहले हसीन जहां केकेआर टीम की चीयरलीडर की थीं जहां पहली बार उनकी मुलाकात शमी से हुई थी। हसीन जहां और मोहम्मद शमी की एक बेटी भी है। शमी को अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीर या वीडियो शेयर करते हुए देखा जा चुका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें