VIDEO: खुद गलती करके अंपायर से लड़ने लगे सिराज, लाइव मैच में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा

Updated: Sun, Oct 09 2022 19:20 IST
Mohammed Siraj angry

Mohammed Siraj: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लाइव मैच के दौरान आपा खो बैठते हैं और खुदकी गलती होने के बावजूद अंपायर वीरेंदर शर्मा से भिड़ जाते हैं। ये वाक्या साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के 48वें ओवर के दौरान घटा जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे।

हुआ यूं कि, बल्लेबाज केशव महाराज ओवर की दूसरी गेंद चूक गए और गेंद सीधा विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई। कहानी ने तब मोड़ लिया जब संजू सैमसन ने बॉल कलेक्ट करके सिराज को वापस गेंद दी। मोहम्मद सिराज ने यहां चालाकी दिखाते हुए नॉनस्ट्राइकर छोर पर खड़े डेविड मिलर को आउट करने की कोशिश की।

डेविड मिलर क्रीज से काफी ज्यादा बाहर थे। ऐसे में संजू सैमसन से गेंद लेते ही मोहम्मद सिराज ने नॉनस्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया और बॉल स्टंप्स को मिस करते हुए सीधा बाउंड्री लाइन से जाकर टकरा गई। अंपायर वीरेंदर शर्मा ने बाय का चौका दे दिया जिसके बाद सिराज अंपायर से बहसबाजी करते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें:  मैथ्यू वेड ने की बेईमानी, आउट होने से बचने के लिए कर डाली घिनौनी हरकत

मोहम्मद सिराज काफी देर तक अंपायर से उलझे रहे। बाद में कप्तान शिखर धवन के बीच बचाव करने के बाद मामला शांत हो सका। वहीं अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। एडेन मार्करम के 79 और रीजा हैंड्रिक्स के 74 रनों की पारी के बदौलत साउथ अफ्रीका ने 278 रनों का स्कोर बनाया। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें