Mohammed Siraj ने इंग्लैंड में 6 विकेट झटककर रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय गेंदबाज़
Mohammed Siraj Record: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने गेंद से कमाल कर दिखाया। इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट झटककर ऐसा कारनामा कर दिया, जो आज तक कोई भी भारतीय गेंदबाज़ नहीं कर पाया था। सिराज की इस धमाकेदार गेंदबाज़ी ने न सिर्फ टीम इंडिया की वापसी कराई, बल्कि उन्हें इतिहास में भी एक खास मुकाम दिला दिया।
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बड़े मौकों के खिलाड़ी हैं। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में शुक्रवार, 3 जुलाई को उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 70 रन देकर 6 विकेट झटके। सिराज ने इस प्रदर्शन के साथ इतिहास रचते हुए ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अब तक कोई भारतीय गेंदबाज़ नहीं कर पाया था।
सिराज अब इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका दोनों ही देशों में टेस्ट क्रिकेट में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं। इससे पहले कई भारतीय गेंदबाज़ इन दोनों देशों में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन दोनों जगह 6 विकेट लेने वाला नाम अब सिर्फ मोहम्मद सिराज का है।
इंग्लैंड में टेस्ट में एक पारी में 6 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़:
मोहम्मद सिराज – 6/70 (2025), इशांत शर्मा, अमर सिंह, भागवत चंद्रशेखर, चेतन शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, दिलीप दोशी, बिशन सिंह बेदी
साउथ अफ्रीका में टेस्ट में एक पारी में 6 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़:
मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जवागल श्रीनाथ, रविंद्र जडेजा
इस टेस्ट में सिराज ने दूसरे दिन गुरुवार को ज़ैक क्रॉली को आउट कर विकेटों का खाता खोला। तीसरे दिन शुक्रवार को उन्होंने पहले सेशन में जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को लगातार गेंदों पर आउट किया। दोनों कैच विकेटकीपर ऋषभ पंत ने लपके।
Also Read: LIVE Cricket Score
हालांकि इंग्लैंड की पारी को हैरी ब्रुक (158) और जेमी स्मिथ (184*) ने संभाल लिया और छठे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी कर डाली। लेकिन तीसरे सेशन में जैसे ही आकाश दीप ने ब्रुक को आउट किया, सिराज ने एक बार फिर कमाल दिखाया और ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर को लगातार झटकों में पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी में 89.3 ओवर में 407 रन पर सिमट गई और इस काम में सिराज के 6 विकेट सबसे अहम साबित हुए।