मोहम्मद सिराज डेब्यू टेस्ट सीरीज में रचा इतिहास, तोड़ा जवागल श्रीनाथ का 28 साल पुराना महारिकॉर्ड
गाबा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे सिराज ने 19.5 ओवरों में 73 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
जवागल श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा
सिराज ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करते हुए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू करने वाले सिराज ने इस सीरीज में 3 मैच में 13 विकेट चटकाए। वह भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।
इस मामले में उन्होंने दिग्गज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) का रिकॉर्ड तोड़ा। श्रीनाथ ने साल 1991-92 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में 10 विकेट हासिल किए थे। उनके पहले 1947-48 में दत्तू फडकर ने 8 विकेट और सैयद आबिद अली ने 1967-68 में 8 विकेट हासिल किए थे।
तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड
गाबा के मैदान पर सबसे कम रन देकर भारत के लिए एक पारी में 5 विकेट लेने के मामले में सिराज ने महान गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जहीर ने इस मैदान पर 2003 में हुए मुकाबले में 95 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।
सिराज से पहले भारत के लिए चार गेंदबाज ही गाबा में 5 विकेट हासिल कर पाए हैं। जिसमें 1968 में ईरापल्ली प्रसन्ना (104-6), 1977 में बिशन सिंह बेदी (55-5) और मदन लाल (72-5) और 2003 में जहीर खान ने यह कारनामा किया था।