'जस्सी भाई तो खेलेंगे..', मोहम्मद सिराज ने मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खलने पर दिया बड़ा अपडेट
Mohammed Siraj Gives Update on Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कयास तेज हो गए हैं। मोहम्मद सिराज ने मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर बड़ा अपडेट दिया है। वहीं, अकाश दीप की फिटनेस को लेकर भी उन्होंने जानकारी साझा की। सिराज ने अपने वर्कलोड और फिटनेस को लेकर भी बड़ी बात कही।
टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए मैनचेस्टर पहुंच चुकी है। 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं, खासकर जसप्रीत बुमराह और अकाश दीप की उपलब्धता को लेकर।
मोहम्मद सिराज ने सोमवार, 21 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन दोनों खिलाड़ियों पर बड़ा अपडेट दिया। सिराज ने कहा, "जस्सी भाई तो खेलेंगे।" यानी बुमराह के खेलने की पुष्टि हो गई है, जिससे भारतीय फैंस को राहत मिलेगी। हालांकि, अकाश दीप की ग्रोइन इंजरी अभी भी चिंता का कारण है। सिराज ने बताया कि दीप ने नेट्स में गेंदबाजी की है और फिजियो की टीम उनकी निगरानी कर रही है।
सिराज ने टीम के प्लान पर कहा, "कॉम्बिनेशन बदल रहा है, लेकिन हमें सही एरिया में गेंदबाजी करनी है। प्लान बिल्कुल सिंपल है गुड एरियाज में टिके रहना।"
अपने वर्कलोड और लगातार खेलने को लेकर सिराज ने कहा कि ऊपरवाले ने उन्हें स्वस्थ रखा है और वे देश के लिए जितने मैच खेल सकते हैं, खेलना चाहते हैं। "ऊपरवाले ने मुझे सेहतमंद रखा है। मैं जितने मौके मिलें, उतने मैच खेलकर देश के लिए योगदान देना चाहता हूं।"
Also Read: LIVE Cricket Score
टीम इंडिया इस समय सीरीज़ में 2-1 से पीछे है और अगर मैनचेस्टर टेस्ट में हार मिलती है, तो सीरीज़ हाथ से गवा देगी। ऐसे में बुमराह का इस टेस्ट में खेलना टीम के लिए बड़ी राहत है, जबकि अकाश दीप की उपलब्धता पर पेच अभी अटका हुआ है।