टीम इंडिया का बड़ा फैसला, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले अचनाक इस स्टार गेंदबाज को किया रिलीज

Updated: Fri, Feb 02 2024 10:26 IST
Image Source: Google

Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव हुए। चोटिल केएल राहुल और रविंद्र जडेजा की जगह रजत पाटीदार (डेब्यू), वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया। 

 

बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया, “ सिराज को दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से रिलीज कर दिया गया है। सीरीज की अवधि और हाल ही जितना क्रिकेट खेला गया है, उसे देखते हुए यह फैसला लिया गया गया है।” 

हालांकि सिराज राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। 

बता दें कि हैदराबाद में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सिराज ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 11 ओवर गेंदबाजी की थी और बिना कोई विकेट लिए 50 रन दिए थे। 

वहीं तेज गेंदबाज आवेश खान दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। उन्हें मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलने के लिए हैदराबाद टेस्ट से पहले रिलीज किया गया था। 

गौरतलब है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।  

टीमें (प्लेइंग इलेवन)

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार।

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर।

Also Read: Live Score


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें