VIDEO: Mohammed Siraj की बेढंगी थ्रो ने दिलाया KL Rahul को गुस्सा, लेकिन स्माइल ने बचा लिया माहौल
Mohammed Siraj Wild throw Raised KL Rahul Frustration: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया वैसे ही दबाव में थी कि तभी मोहम्मद सिराज की एक तेज़ और गलत दिशा में गई थ्रो ने केएल राहुल को गुस्सा दिला दिया। थ्रो ऋषभ पंत के सिर के ऊपर से निकल गई और पीछे खड़े केएल राहुल ने काफी मुश्किल से गेंद को बांउड्री की ओर जाने से रोका।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट में सोमवार(24 नवंबर) को तीसरा दिन भारतीय टीम के लिए बिल्कुल आसान नहीं रहा। बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों विभाग में साउथ अफ्रीका ने भारत पर पूरी तरह दबदबा बनाए रखा। इसी टेंशन भरे माहौल में एक ऐसा पल देखने को मिला जिसने केएल राहुल और मोहम्मद सिराज के बीच थोड़ा सा ड्रामा क्रिएट कर दिया।
दरअसल, दिन का आखिरी ओवर चल रहा था। रयान रिकल्टन ने कुलदीप यादव की गेंद को लॉन्ग ऑफ की तरफ ड्राइव किया। सिराज ने गेंद को आसानी से पकड़ लिया, लेकिन अगले ही पल उन्होंने इतना तेज़ और बेढंगा थ्रो मारा कि गेंद ऋषभ पंत के सिर के ऊपर से निकल गई। पंत ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन यह उनकी पहुंच से काफी ऊँचा था।
पीछे खड़े केएल राहुल को गेंद को रोकने के लिए पूरी ताकत लगाकर डाइव मारनी पड़ी और तभी उनका रिएक्शन देखने लायक था। चिढ़ा हुआ चेहरा और सिराज की तरफ एक बिल्कुल साफ़-साफ़ इशारा, “शांत रहो, इतना गुस्सा किस बात का?” सिराज ने भी तुरंत अपनी गलती समझी और राहुल की ओर देखकर मुस्कुरा दिए, जिससे पूरा माहौल हल्का हो गया।
VIDEO:
भारत की परेशानियाँ यहीं खत्म नहीं हुईं। टीम पहले ही मार्को यान्सेन की धुआंधार गेंदबाज़ी के सामने 201 पर ढेर हो चुकी थी। 6 फीट 8 इंच लंबे इस गेंदबाज़ ने फ्लैट विकेट पर भी 6/48 की शानदार परफॉर्मेंस दी, इससे पहले दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी में बल्ले से 93 रन भी ठोके थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
वहीं, तीसरे दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 26 रन बना चुका था। पहली पारी में 489 रन लगाने के बाद रिकल्टन(13) और मार्करम(12) ने टीम की कुल बढ़त 314 तक पहुंचा दी है। अब मेहमान टीम 450 से ऊपर का टारगेट सेट करने की ओर बढ़ रही है और मैच पूरी तरह उनके कंट्रोल में दिख रहा है।