वीवीएस लक्ष्मण ने बांधे मोहम्मद सिराज की तारीफों के पुल,बताया ये 3 चीजें उन्हें बनाती हैं खतरनाक गेंदबाज 

Updated: Thu, May 20 2021 21:38 IST
Cricket Image for वीवीएस लक्ष्मण ने बांधे मोहम्मद सिराज क तारीफों के पुल,बताया ये 3 चीजें उन्हें बना (Image Source: Google)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के अंदर लंबे स्पेल तक गेंदबाजी करने की क्षमता है क्योंकि उनके पास रफ्तार, उछाल और मूवमेंट है। उन्होंने कहा कि सिराज की यही चीजें उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाता है। 

लक्ष्मण ने सियासत डेली से कहा, " मोहम्मद सिराज एक कलात्मक गेंदबाज हैं जो गेंद को अलग-अलग तरह से स्विंग कराने की प्रतिभा रखते हैं। किसी भी गेंदबाज के अंदर दो चीज होनी चाहिए। पहली तो यह कि उनके अंदर बॉल को स्विंग कराने की क्षमता होनी चाहिए और दूसरी तेज गेंदबाजों को लंबे स्पेल तक गेंदबाजी करने में सक्षम होनी चाहिए। सिराज के अंदर ये दोनों चीजें हैं। उनके पास बेहतरीन स्टेमिना है। वह तीसरा स्पेल भी पहले दो स्पेल जैसा ही डालते हैं।"

उन्होंने कहा, " रफ्तार, उछाल और मूवमेंट.तीनों चीजों को लंबे समय तक निरंतर जारी रखने की क्षमता सिराज को खतरनाक गेंदबाज बनाता है। बल्लेबाज के पास संभलने का आराम करने का कोई समय नहीं होता। सिराज बार-बार आते रहते हैं और उसी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाज पर अपनी गेंदों से वार करते रहते हैं। यही वजह है कि वो अपने तीसरे स्पेल में भी विकेट लेते हैं। ये किसी भी अच्छे तेज गेंदबाज का एक खास गुण है।"

भारत के लिए 134 टेस्ट मैच खेलने वाले लक्ष्मण ने कहा कि सिराज विश्व क्रिकेट में एक शानदार गेंदबाज बन सकते हैं।

उन्होंने कहा, " अगर वह अगले कुछ साल तक इसी तरह से कड़ी मेहनत करना जारी रखते हैं तो सिराज इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा नाम बन सकते हैं। उनके अंदर विश्व क्रिकेट में खूब नाम कमाने की क्षमता है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें