भारत के इस तेज गेंदबाज ने लिया बड़ा फैसला, अचानक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास
Mohit Sharma Retirement: भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। घरेलू क्रिकेट से शुरुआत करने वाले मोहित ने टीम इंडिया, आईपीएल और हरियाणा के लिए शानदार प्रदर्शन किए।
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने बुधवार, 3 दिसंबर को एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अंतरराष्ट्रीय, घरेलू और आईपीएल सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का आधिकारिक ऐलान किया। 37 साल के इस हरियाणा के तेज गेंदबाज ने लिखा कि क्रिकेट ने उन्हें काफी कुछ दिया है और अब वह इस खूबसूरत सफर को यहीं खत्म कर रहे हैं।
मोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2011-12 रणजी सीजन में सबका ध्यान खींचा था। इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट दिया, जिसके बाद उनका करियर तेज़ी से आगे बढ़ा और जल्द ही उन्हें टीम इंडिया की कैप भी मिल गई।
उन्होंने 1 अगस्त 2013 को जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में अपना वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद 30 मार्च 2014 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था। वहीं मोहित 2025 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे थे। जबकि मोहित ने 2015 में ही भारतीय टीम के आखिरी बार कोई मैच खेला था। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में मोहित ने 26 वनडे में 32.9 की औसत से 31 विकेट और 8 टी20 में 30.83 की औसत से 6 विकेट झटके। आईपीएल में भी उनका शानदार सफर रहा, जहां वह चार टीमों चन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे। मोहित ने कुल 120 मैचों में 26.22 की औसत से 134 विकेट हासिल किए और कई बार मैच विनिंग स्पेल डाले।
अपनी संन्यास पोस्ट में मोहित ने लिखा, "आज पूरे दिल से मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं। हरियाणा के लिए खेलना, इंडिया जर्सी पहनना और आईपीएल खेलना मेरे लिए एक आशीर्वाद रहा है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
उन्होंने खास तौर पर हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, अपने मेंटर, बीसीसीआई, कोचों, साथियों और आईपीएल फ्रेंचाइजियों का आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी का भी जिक्र किया और लिखा कि वह हमेशा उनके मूड स्विंग्स और गुस्से को संभालती रहीं और हर कदम पर साथ खड़ी रहीं।