सुप्रीम कोर्ट से BCCI को दिया झटका, नियुक्त होगा ऑडिटर

Updated: Fri, Oct 21 2016 13:41 IST

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वित्तीय मामलों की जांच के लिए लोढ़ा समिति एक स्वतंत्र ऑडिटर की नियुक्ति करेगी। 

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली को इस व्यक्ति से लगता है सबसे ज्यादा "डर”

बीसीसीआई के वित्तीय मामलों में मीडिया अधिकार को लेकर किए गए समझौते भी शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टी.एस. ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि बीसीसीआई कोर्ट के निर्देशों और समिति की अनुशंसाओं का पालन किए जाने तक अपने प्रदेश निकायों (राज्य क्रिकेट बोर्ड) को धन का आवंटन नहीं करेगा।

EXCLUSIVE: टिम साउथी के इस कैच ने बदला मैच का रूख, खुद धोनी रह गए हैरान

शीर्ष कोर्ट ने कहा कि बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के अदालत के निर्देशों और समिति की अनुशंसाओं को मानने की प्रतिबद्धता के संबंध में कोर्ट में हलफनामा पेश करें।

कोर्ट ने कहा कि लोढ़ा समिति के सचिव इस आदेश की एक प्रति अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष शशांक मनोहर को भेजेंगे।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें