वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में बांग्लादेश के मोमिनुल हक का रिकॉर्ड, कर ली विराट कोहली की बराबरी

Updated: Thu, Nov 22 2018 14:45 IST
Twitter

22 नवंबर। चटगांव में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 8 वां शतक जड़ दिया है।

स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि मोमिनुल हक का साल 2018 में यह चौथा टेस्ट शतक है।  ने 13 टेस्ट पारियों में 4 शतक इस साल लगाए हैं तो वहीं विराट कोहली ने इस साल यानि 2018 में 18 टेस्ट पारियों के दौरान 4 शतक जमा पाने में सफल रहे हैं।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में कोई भी दूसरा बल्लेबाज 2 से ज्यादा शतक नहीं जमा पाया है।  स्कोरकार्ड

वैसे बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ये खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश की टीम 7 विकेट पर 235 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश के मोमिनुल हक  120 रन बनाकर आउट हुए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें