Global T20 Canada: क्रिस लिन ने तूफानी पचास में 10 गेंदों में ठोके 42 रन, टाइगर्स ने पैंथर्स को 7 विकेट से हराया

Updated: Mon, Jul 24 2023 09:41 IST
Image Source: Google

ग्लोबल टी-20 कनाडा 2023 के छठे मैच में मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने कप्तान क्रिस लिन की अर्धशतकीय पारी की मदद से मिसिसागा पैंथर्स को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पैंथर्स की तरफ से जिमी नीशम ने अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में नाकाफी रही। मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

मिसिसागा पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 140 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जिमी नीशम के बल्ले से निकले। उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा नवनीत धालीवाल ने 47 गेंद में 6 चौको की मदद से 46 रन की पारी खेली। वहीं आज़म खान ने 19 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाये। 

मॉन्ट्रियल टाइगर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट कलीम सना ने लिए। वहीं 2 विकेट कार्लोस ब्रैथवेट ने अपने खाते में जोड़े। एक विकेट शाकिब अल हसन लेने में सफल रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉन्ट्रियल टाइगर्स की टीम ने मैच को 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर और 141 रन बनाकर मैच को जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान क्रिस लिन ने बनाये। उन्होंने 45 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। लिन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 42 रन 10 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने 24 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। वहीं शेरफेन रदरफोर्ड ने 20 गेंद में 4 चौको की मदद से 27 रन का योगदान दिया। 

मिसिसागा पैंथर्स की तरफ से एक-एक विकेट जसकरण सिंह, परवीन कुमार और उस्मान कादिर को मिला। 

टीमें 

मिसिसागा पैंथर्स की प्लेइंग इलेवन: टॉम कूपर, क्रिस गेल, नवनीत धालीवाल, जसकरण सिंह, शोएब मलिक (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर), जिमी नीशम, उस्मान कादिर, जहूर खान, निखिल दत्ता, परवीन कुमार। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

मॉन्ट्रियल टाइगर्स की प्लेइंग इलेवन: मुहम्मद वसीम, क्रिस लिन (कप्तान), शाकिब अल हसन, शेरफेन रदरफोर्ड, दिलप्रीत सिंह, कार्लोस ब्रैथवेट, श्रीमंथा विजेरत्ने (विकेटकीपर), मैथ्यू स्पूर्स, अयान अफजल खान, अब्बास अफरीदी, कलीम सना।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें