मोंटी पनेसर की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- 'टीम इंडिया जीत सकती है चौथा टेस्ट'

Updated: Tue, Jul 22 2025 13:26 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले एक बड़ी भविष्यवाणी की है और कहा है कि टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच जीत सकती है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 22 रनों से मिली मामूली हार के बाद, मेहमान टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है और उन्हें सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में मैनचेस्टर में जीतना होगा।

पनेसर का मानना है कि ओल्ड ट्रैफर्ड की परिस्थितियों में भारतीय टीम अच्छा खेलेगी। उन्होंने कहा कि पिच से पांच दिनों के दौरान सभी के लिए कुछ न कुछ मिलने की उम्मीद है, जिससे ये बल्ले और गेंद के बीच एक अच्छा मुकाबला होगा। पनेसर ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत के पास अगले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का बहुत अच्छा मौका है। पिच में सब कुछ होगा, लेकिन ये अभ्यास पर निर्भर करता है और अगर वो ऐसा कर सकते हैं, तो उनके जीतने की अच्छी संभावना होगी।"

आगे बोलते हुए पनेसर ने कहा, "ये बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए अच्छा विकेट होगा, जिसमें स्पिनरों को बाद में कुछ न कुछ मदद मिलेगी। सभी के लिए हर तरह की संभावनाएं होंगी। अगर आप खराब गेंदबाजी करते हैं, तो आपको सजा मिलेगी। बल्लेबाजी करते समय गति और उछाल होगा। ये अब तक की सीरीज की सबसे तेज़ पिच होगी। गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी और बल्लेबाज ढीले शॉट खेलकर बच नहीं पाएंगे।"

Also Read: LIVE Cricket Score

वहीं, मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड ने चोटिल शोएब बशीर की जगह अपनी टीम में एक बदलाव किया है। लियाम डॉसन की 8 साल बाद टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग करेंगे, जबकि ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक और कप्तान बेन स्टोक्स मध्यक्रम संभालेंगे। गेंदबाज़ी आक्रमण में डॉसन के अलावा क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर तीनों पेसर्स के रूप में खेलेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें